Mainpaat tour Tiger point, Buddha Temple, Jaljali, Ultapani ,Mahmaya Mandir, Oxygen Point

हमारा सफर शुरू हुआ अम्बिकापुर से, वहाँ से हम गए व्यू पॉइंट उसके बाद बुद्धा मंदिर होते हुए टाइगर पॉइंट, फिर वहाँ से निकल कर हम गए दलदली के लिए, फिर दलदली से उल्टा पानी, उसके बाद वापसी अम्बिकापुर अम्बिकापुर में हम गए महामाया मंदिर और ऑक्सीजन पॉइंट


View point यहाँ से जो वादियों का नजारा है बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है, जहा तक नज़र जाती है बस पहाड़ नज़र आता है।

Buddha Temple ये काफी पुराना मंदिर है, जहाँ बौध्द अनुयायी गुरु जो होते वो आपको मिलेंगे, यह आने पर आप अनुभव करेंगे कि आप तिब्बत पहुच गए है।

Tiger Point Tiger Point यह पर एक वॉटरफॉल है, काफी खूबसूरत है यह झरना, लगभग 200 से 300 मीटर की गहराई होगी इसकी जहाँ नीचे जाने के लिए सीढियां बनी हुई है। कहा जाता है कि पहले यहाँ पर टाइगर्स पानी पीने आते थे इस लिए इसका नाम टाइगर पॉइंट पड़ा है ।

Daldall/Jaljali (उछलती हुई जमीन) ये जगह आपको देखने से सामान्य मैदान जैसा दिखाई देगा पर जब आप उस जगह पर जाएंगे और उछल कर देखेंगे तब आप महसूस करेंगे कि जो जमीन है वो स्पंज की तरह उछलती है, यही इस जगह की खासियत है।

Ulta Pani/ Megnetic Area यहाँ आपको देखने को मिलेगा प्रकृति का सबसे अद्भुत नजारा, जहाँ पानी जो है ढलान के विपरीत दिशा में बहती है, मतलब की पानी नीचे से ऊपर की ओर बहती है । इस जगह की एक खास बात और है यह एक ऐसा एरिया है जहाँ मेग्नेटिक फैईल्ड है, जहां पर कोई भी गाड़ी अपने आप ढलान में ऊपर की ओर चढ़ने लगती है, यह नजारा देख आप स्वयं आश्चर्य चकित हो जाएंगे।


MahaMaya Temple- यह मंदिर अम्बिकापुर शहर में स्थित है, अम्बिकापुर इस मंदिर के नाम से ही जाना जाता है, काफी ज्यादा मान्यता है उस मंदिर की।

Oxygen Point यह जगह जो है महामाया मंदिर से लगा हुआ ही है, मंदिर के पास ही एक पहाड़ है वहाँ से इसका रास्ता है, यहाँ से पूरा अम्बिकापुर शहर दिखाई देता है, शाम के वक्त यहाँ का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत हो जाता है।

आप हमारे यूट्यूब वीडियो का भी मज़ा ले सकते है -



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"लता मंगेशकर : नागपुर से भंडारा रोड"

शक्तिनगर तालाब शिव जी 🚩 और श्याम बाबा मंदिर